आज में आपको कुछ बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बताऊंगा जिनकी कहानी थोड़ी हटके है अगर आप एक्शन के साथ साथ बेहतरीन कहानी भी देखना पसंद करेंगे तो आपको इन वेब सीरीज को एक बार जरुर देखना चाहिए ये आपको जरुर पसंद आयेगी
1. INTO THE BADLANDS :- बेहतरीन कहानी के साथ साथ एक्शन से भरपूर वेब सीरीज ,इस वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो BADLAND नाम की जगह पर 4 बैरन (एक तरह के राजा ) रहते है जिसकी आपस मैं बिलकुल नहीं बनती उनके पास एक एक क्लिपर (बॉडी गार्ड ) होते थे जो उनके लिए कुछ भी कर सकते थे ये 4 बैरन एक दुसरे को हरा कर BADLAND पर राज करना चाहते है पर कहानी इतनी सीधी नहीं है ये कहानी ट्विस्ट से भरी पड़ी है जो आपको जरुर पसंद आयेगी इस वेब सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके है
CAST :- ARAMIS KNIGHT , EMILY BEECHAM , DANIEL WU
2. THE PROTECTOR :- इस वेब सीरीज की कहानी की बात करे तो ये इस्तांबुल की HISTOYRY पर आधारित है जहाँ कुछ लोग इस्तांबुल को तबाह करना चाहते जो खुद को IMMORTAL कहते है और कुछ लोग इस्तानबुल को बचाना चाहते है जिन्हें PROTECTOR कहते है ये IMMORTAL और PROTECTOR के बीच की लड़ाई सदियों से चली आ रही है जो अब आधुनिक युग में भी आ पहुची है तो अब PROTECTOR के वफादार एक नये PROTECTOR की तलाश कर रहे है जो IMMORTAL से लड़ कर इसतान्बुल को बचा सके इस वेब सीरीज के अब तब 4 सीजन आ चुके है इसे एक बार जरुर देखे
CAST :- AYCA AYSIN TUAN , HAZAR ERGUCLU , GAGATAY ULUSOY
3. ALICE IN BORDERLAND :- इस वेब सीरीज की कहानी की बात करे तो एक लड़का जो विडियो गेम खेलने में माहिर होता है उसे ये नहीं पता होता है कि एक दिन उसे अपनी जान बचाने के लिए भी गेम खेलना पड़ेगा एक दिन उस शहर के सारे लोग अचानक गायब हो जाते है और कुछ ही लोग बचते है जिन्हें अपनी ज़िन्दगी बचाने के गेम खेलना पड़ता है जिससे उन्हें जीने के लिए कुछ और दिन मिल जाये अब आप वेब सीरीज मैं देखिये क वो कोन सा गेम है जिसे उन्हें खेलना है और वे कैसे इस गेम को पार करते है वेब सीरीज सस्पेंस से भरपूर है इसे एक बार जरुर देखे इस वेब सीरीज के अब तक 1 ही सीजन आया है
CAST :- ASAHINA AYA , TAO TSUCHIYA , KENTO YAMAZAKI
4. THE QUEEN'S GAMBIT :- आप में से बहुत से लोगो को CHESS पसंद नहीं होगा पर इस वेब सीरीज को देखने के बाद आप भी CHESS खेलना शुरू कर देंगे ये वेब सीरीज CHESS के गेम पर आधारित है इस वेब सीरीज की कहानी की बात करे एक लड़की जिसने बचपन में ही अपने माता पिता को खो दिया था उसे एक अनाथालय भेजा जाता है और यही से उसके CHESS खेलने की शुरुआत होती है उसे वहां एक आदमी ने CHESS खेलना सिखाया था अब आप सीरीज मैं देखिये की वो किस तरह इस गेम में महारत हासिल करती है इस वेब सीरीज की कहानी काफी अच्छी है इसे एक बार जरुर देखे इस वेब सीरीज के अब तक 1 ही सीजन आया है
CAST :- THOMAS BRODIE , HARRY MELLING , ANYA TAYLOR
5. LIMITLESS :- ये वेब सीरीज LIMITLESS मूवी से ली गयी है अगर आपने ये मूवी नहीं देखि तो इस वेब सीरीज को देखने से पहले इसे देख ले इस वेब सीरीज की कहानी की बात करे तो ब्रायन फिंच नाम का एक लड़का जिसे उसका दोस्त एक पिल देता है उस पिल के इस्तेमाल से उसका दिमाग 100% काम करने लगता है पर तभी उसके दोस्त की मौत हो जाती है और पुलिस ब्रायन को उसका कातिल समझकर पकड़ने मैं लग जाती है अब आप सीरीज मैं देखिये की ब्रायन कैसे इन सब से बचता है इस वेब सीरीज का अब तक 1 ही सीजन आया है
CAST :- HILL HARPER , JENIFER CARPENTER , JAKE MCDORMAN
WHERE YOU CAN WATCH (वेब सीरीज कहाँ देख सकते है ) :-
1. INTO THE BADLANDS :- AMAZON PRIME
2. THE PROTECTOR , QUEENS GAMBIT , ALICE IN BORDERLAND :- NETFLIX
3. LIMITLESS :- MX PLAYER
अगर पोस्ट पसंद आये तो COMMENT करे और SHARE करे ,ऐसे ही पोस्ट के लिए NOTIFICATION BUTTON पर क्लिक करे अब आप सभी पोस्ट अपनी मनपसंद भाषा में भी पढ़ सकते है STAY HOME STAY SAFE