आज मैं आपको कुछ ऐसी बेहतरीन मूवीज के बारे मैं बताऊंगा जिसमे दुनिया को तबाह होते दिखाया गया है जिसके बाद भी लोग SURVIVE करके जी रहे है जो हमें काफी मोटीवेट करता है
1. 2012 :- ये दुनिया की बेहतरीन डिजास्टर मूवीज मैं से एक है जिसमे दुनिया की तबाही को बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है मूवी की कहानी की बात करें तो एक भविष्वाणी जिसके अनुशार 2012 मैं दुनिया तबाह होने वाली है इसी को बेस्ड कर यह मूवी बनायीं गयी है इस मूवी मैं दिखाया गया है की दुनिया पूरी तरह बर्बाद हो रही है सभी जगह बाढ़ और भूकंप आ रहे है इस बीच एक आदमी अपने परिवार को बचाने की कोशीस मैं लगा है और ऐसे वक़्त मैं वो लोग अपनी जिंदगी बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है मूवी काफी interesting है इसे एक बार जरुर देखे
CAST :- MORGAN LILY , AMANDA PEET , JOHN CUSACK
2. THE HURRICANE HEIST :- जैसा की इस मूवी के नाम से पता चल रहा है कि HURRICAN मतलब तूफ़ान और उस बीच चोरी एक शहर जहाँ भयंकर तूफ़ान आया हुआ है वही पर सरकार की पुराने नोट को नष्ट करने की फैक्ट्री है जहाँ कुछ चोर जाकर उन नोटों को चुराना चाहते है और इस बीच उन्हें भयंकर तूफ़ान का सामना भी करना होगा एक ऑफिसर जो उन चोरो को रोकना चाहती है क्या वो उसमे कामियाब होती है या नहीं ये आप मूवी मैं देखिये मूवी की कहानी काफी अच्छी है इसे एक बार जरुर देखे
CAST :- RYAN KWANTEN , TOBY KEBBELL , MAGGIE GRACE
3. KNOWING :- इस मूवी की कहानी की बात करें तो स्कूल मैं एक छोटी बच्ची जिसने पेपर मैं बहुत सारे नंबर लिखे थे जिसे एक टाइम कैप्सूल मैं डाल दिया और 50 साल बाद वो पेपर एक दुसरे बच्चे को मिलता है जिसे वो अपने पापा को दे देता है जो की एक एस्त्रोंफिजिकसियन थे जो उस पेपर पर लिखे नंबर का क्या मतलब है इसका लगाते है जिससे उन्हें ये पता चलता है कि उस पेपर के सारे नंबर्स मैं दुनिया मैं होने वाली तबाही के डेट और QUARDINATES है अब आप मूवी मैं देखिये की वो कैसे इन सभी तबाही से बचते है या नहीं
CAST :- ROSE BYRNE , LARA ROBISON , NICOLAS CAGE
4. DEEPWATER HORIZON :- ये एक TRUE STORY पर बेस्ड मूवी है मूवी की कहानी की बात करें तो अप्रैल 2010 में US की एक बहुत बड़ी आयल कम्पनी DEEPWATER HORIZON मैं एक EXPLOSION होता है जिसके बाद उस शीप में सब कुछ बंद पड़ जाता है वहां आग लग जाती है 126 लोग उस शीप मैं फंसे हुए है अब आप मूवी मैं देखिये की वो लोग कैसे इससे बचते हैं
CAST :- KURT RUSSELL , GINA RODRIGUEZ , MARK WAHLBERG
5. THE IMPOSIBLE :- इस मूवी की कहानी की बात करें तो एक फॅमिली जो अपनी HODLIDAY मनाने निकली है वो लोग एक BEECH पर पहुचते है वे सभी बहुत खुश थे लेकिन अचानक वहां बहुत बड़ा तूफ़ान आ जाता है और पूरा परिवार एक दुसरे से अलग हो जाता है चारो और पानी पानी था अचानक उस औरत को उसका बेटा दीखता है जिसे वो बचने की कोसिस करती है अब आप मूवी में देखिये कि क्या वो पूरा परिवार एक दुसरे से मिल पता है या नहीं
CAST :- TOM HOLLAND , EWAN MCGREGOR , NAOMI WATTS
WHERE YOU CAN WATCH (मूवीज कहाँ देख सकते है ) :-
1. KNOWING , THE IMPOSIBLE :- AMAZON PRIME
2. 2012 , DEEPWATER HORIZON :- NETFLIX
3. HURRICANE HEIST :- MX PLAYER
अगर पोस्ट पसंद आये तो COMMENT करे और SHARE करे ,ऐसे ही पोस्ट के लिए NOTIFICATION BUTTON पर क्लिक करे , अब आप सभी पोस्ट अपनी मनपसंद भाषा में भी पढ़ सकते है STAY HOME STAY SAFE