Monday, 10 May 2021

BEST SPY WEBSERIES IN HINDI

 आज  मैं आपको कुछ बेहतरीन SPY वेब सीरीज के बारे मैं  बताऊंगा SPY मूवीज हो या वेब सीरीज इन्हें देखने का अलग ही मजा है क्योकि इनकी कहानी ऐसी होती है कि एक पल के लिए हम खुद को SPY समझ लेते  और उनके मिशन का हिस्सा बन जाते है 

1. JACK RYAN (2018) :- ये एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है इसकी कहानी की बात करें तो जैक रयान जो एक ANALYSIS एजेंट होता है  पर इससे पहले वो एक आर्मी ऑफिसर था एक दुर्घटना के कारण उसने आर्मी छोड़ दी और  एजेंट बन गया अब वो अपने देश पर होने वाले एक बहुत बड़े TERORIST अटैक को रोकना चाहता है जिसके लिए उसे फिर फील्ड में उतरना पड़ेगा  इस वेब सीरीज की कहानी बहुत अच्छी है अब आप सीरीज में देखिये की वो किस तरह इसे रोकता है इस वेब सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके है और दोनों ही सीजन हिंदी मैं है 

CAST :- WENDELL PIERCE , ABBIE CORNISH , JOHN KRASINSKI

2. TRADESTONE(2019) :- अगर आपने JASON BOURNE मूवी देखी हो तो इस वेब सीरीज को समझना आपके लिए आसान होगा क्योकि इसकी कहानी इस मूवी से जुडी हुई है TRADESTONE एक खास तरह की ट्रेनिंग थी जो अपने लिए SUPER SOLDIES बनती है 1980 के दौरान अमेरिका और रसिया के बीच चल रही कोल्ड वॉर के समय शुरू किया गया था पर इस ट्रेंनिंग से सिर्फ JASON BOURNE ही नहीं कुछ और लोग भी गुजरे थे  उन्ही की कहानी इस वेब सीरीज मैं दिखाई गयी है वेब सीरीज एक्शन से भरपूर है इसे एक बार जरुर देखे इस वेब सीरीज का अब तक 1 सीजन आ चूका है 

CAST :- HAN HYO JOO , JEREMY IRVINE , EMILLIA SCHULE

 3. BARD OF BLOOD (2019) :- एक एक्स एजेंट  जो अब कॉलेज मैं प्रोफेसर बनकर पढ़ाते है अपने सीनियर की DEATH के बाद उनके अधूरे मिशन को पूरा करने में लग जाता है साथ ही उस एजेंट के आर्मी छोड़ने के पीछे भी एक रीज़न छिपा हुआ है जो आपको वेब सीरीज देखने पर पता चलेगा और साथ ही वो मिशन कोन सा है जिसे  वो पूरा करने निकला है ये भी आपको वेब सीरीज मैं पता चलेगा  इस वेब सीरीज का अब तक 1 सीजन आ चूका है 

CAST :- KIRTI KULHARI , EMRAAN HASMI , SOBHITA DHULIPALA

netflix.com
4. THE SPY (2019) :- ये भी एक बेहतरीन वेब सीरीज है जो एक सच्ची कहानी पर आधारित है  इसमें आप ये देखेंगे की एक एजेंट कैसे तैयार होता है इस वेब सीरीज मैं साचा बैरन कोहेन है जो एक बहुत अच्छे कॉमेडी एक्टर है पर इस वेब सीरीज मैं आपको इनका एक बदला हुआ रूप दिखेगा जो बिलकुल सीरियस वाला होगा  इस वेब सीरीज का अब तक 1 सीजन आ चूका है 

CAST :- SACHA BARON KOHEN , HARDAR RATZON , NOAH EMMERICH

techaj.com
5. THE FAMILY MAN (2019) :- इस वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो श्रीकांत तिवारी जो NIA (NATIONAL INVESTIGATIN AGENCY)के लिए काम करते है पर अपनी परिवार की सुरक्षा के लिए उनसे ये बात छिपाते है  जो  देश मैं होने वाले TERRORIST अटैक को रोंकने का काम करता है अब आप वेब सीरीज में देखिये की वो किस तरह अपने देश की सुरक्षा करता है इस वेब सीरीज का एक सीजन आ चूका है 

CAST :- MANOJ BAJPAI , PRIYAMANI , SHREYA DHANWANTHARY

WHERE YOU CAN WATCH (वेब सीरीज कहाँ देख सकते है ) :-

1. JACK RYAN , TRADESTONE, THE FAMILY MAN :- AMAZON PRIME

2. BARD OF BLOOD , THE SPY :- NETFLIX

अगर पोस्ट पसंद आये तो SHARE करे COMMENT करें  STAY HOME STAY SAFE 

Disqus Comments